Movie prime

कोटे डी आइवर के मंत्री और राजदूत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाक़ात

झारखंड विधानसभा में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोटे डी आइवर गणराज्य की महिला, परिवार और बाल संरक्षण मंत्री यूफ्रासी कुआसी याओ (Euphrasie Kouassi YAO) और पूर्व महिला संवर्द्धन मंत्री एवं इवोरियन राजदूत एच.ई. एरिक कैमिली एन'ड्री (H.E. Eric Camille N'DRY) ने मुलाकात की। यह भेंट शिष्टाचार मुलाकात के रूप में हुई, जहां दोनों पक्षों ने सौहार्दपूर्ण चर्चा की।