भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को हाईकोर्ट से राहत, पीड़क कार्रवाई पर लगाई रोक
Sep 30, 2024, 17:23 IST
गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामले में उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए फिलहाल किसी भी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है। बताते चलें कि यह मामला उस वक्त का है जब आचार संहिता लागू होने के बाद सांसद ने भाजपा का झंडा फहराया था। वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले में अब अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद होगी।