Movie prime

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ी, कोर्ट ने जारी किया समन

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने उनके खिलाफ समन जारी कर दिया है। अब इस मामले में उन पर मुकदमा चलेगा। यह मामला बीजेपी प्रवक्ता और योग शिक्षिका राफिया नाज की ओर से दर्ज शिकायत से जुड़ा है। राफिया नाज ने मंत्री इरफान अंसारी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दायर किया था। कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए इरफान अंसारी को समन जारी कर 3 मार्च को उपस्थित होने का आदेश दिया है।

क्या है मामला?
दरअसल, 4 अगस्त 2020 को एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इरफान अंसारी ने राफिया नाज के पहनावे को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस बयान से आहत राफिया नाज ने इसे उनकी छवि खराब करने की कोशिश बताया और कानूनी कार्रवाई की मांग की। अब अदालत के आदेश के बाद इरफान अंसारी को कोर्ट में पेश होना होगा।