झारखंड में पेसा कानून की मांग हुई तेज़, आदिवासी महासभा में होगी अहम चर्चा

झारखंड में पेसा कानून को लागू करने की मांग ज़ोर पकड़ रही है। इस संबंध में पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और जल्द से जल्द इस कानून को अमल में लाने पर चर्चा की। गौरतलब है कि हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद राज्य में अब तक पेसा कानून लागू नहीं किया गया है, जिससे आदिवासी समुदाय में नाराजगी बनी हुई है।
अब इस मुद्दे को लेकर 32 आदिवासी समुदायों का प्रतिनिधिमंडल 24 तारीख को रांची के पुराने विधानसभा सभागार में एक आदिवासी महासभा का आयोजन करेगा। इस महासभा में पेसा कानून के अलावा सीएनटी-एसपीटी एक्ट, भाषा नीति, स्थानीय नीति और आरक्षण नीति जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी। आदिवासी संगठनों का मानना है कि पेसा कानून लागू होने से उनके अधिकारों को मजबूती मिलेगी और पारंपरिक व्यवस्थाओं को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त होगा।
