Movie prime

देवघर : बैद्यनाथ धाम में पंचशूलों की विशेष पूजा और पुनर्स्थापना संपन्न, भक्तों की उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि से पहले देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। मंगलवार को मंदिर के प्रधान पुजारी गुलाबनंद ओझा के नेतृत्व में पंचशूलों की विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती मंदिर समेत सभी 22 मंदिरों के शिखरों पर पंचशूलों को पुनः स्थापित किया गया।

इस पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने पंचशूलों को सिर से छूकर आशीर्वाद लिया और ‘बोल बम’ के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। पंचशूलों की पुनर्स्थापना के बाद बाबा बैद्यनाथ और माता पार्वती मंदिर के गठबंधन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई।

महाशिवरात्रि से पहले पंचशूलों की परंपरागत सफाई और स्थापना
यह परंपरा सदियों से चली आ रही है कि महाशिवरात्रि से पहले मंदिरों के पंचशूलों को उतारकर उनकी सफाई की जाती है। इस बार बाबा बैद्यनाथ और मां पार्वती मंदिर के पंचशूल मंगलवार को उतारे गए, जबकि अन्य मंदिरों के पंचशूल पहले ही उतारे जा चुके थे। विशेष पूजा के उपरांत बाबा और पार्वती मंदिर के पंचशूलों का मिलन कराया गया।

मंदिर कार्यालय में रखा गया पंचशूल, भक्तों ने लिया आशीर्वाद
सोमवार को धार्मिक परंपरा का पालन करते हुए बाबा बैद्यनाथ और पार्वती मंदिर के शिखरों से पंचशूलों को उतारा गया। पहले पार्वती मंदिर का पंचशूल उतारकर बाबा मंदिर की छत पर लाया गया, फिर बाबा मंदिर का पंचशूल उतारकर दोनों को मिलाया गया। इसके बाद इन्हें मंदिर कार्यालय में रखा गया। जब मंदिर के भंडारी पंचशूल लेकर नीचे उतरे, तो उन्हें स्पर्श करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई।