Dhanbad: भू धंसान से दौरान जमींदोज हुई तीनों महिलाओं के शव बरामद, स्थानीय लोगों में रोष
धनबाद के गोंदुडीह ओपी अंतर्गत कुसुंडा क्षेत्र के गोंदुडीह कोलियरी में रविदवार को भू धंसान के दौरान तीन महिलाएं जमींदोज हो गयी थीं। जिसके बाद बीसीसीएल व जिला प्रशासन द्वारा मशक्कत के बाद शव सोमवार को क्षत-विक्षत अवस्था में निकाला गया। बीसीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग रोड पर जमीन में गोफ बनने से तीनों महिलाएं उसमें दब गयी थीं। जमीन में दबी तीनों महिलाएं छोटकी बौआ बस्ती की रहने वाली हैं। जिनका नाम परला देवी, ठंढी देवी और मंदवा देवी बताया जा रहा है। सभी वहां कोयला चुनने गयी थी। इसी दौरान तेज़ आवाज़ के साथ वहां बड़ा गोफ बन गया और एक महिला उसमें समा गयीं। उस महिला को बचाने के दौरान अन्य दो महिलाएं भी गोफ में गिर गयीं। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी। वहीं सीआईएसएफ के जवान और गोंदुडीह ओपी व ईस्ट बसुरिया ओपी की पुलिस भी घटनास्थल पर तैनात हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगो में काफी रोष देखा जा रहा है।
धनबाद के सीओ प्रशासन लायक ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार मुआवजा आदि का निर्णय लिया जायेगा। टुंडी विधायक मथुरा महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे और गहरी संवेदना प्रकट की। बताया जाता है बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र के गोंदुडीह कांटा घर से गोंदुडीह खदान जाने वाले मार्ग पर आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा ट्रांसपोर्टिंग की जाती है। इस मार्ग से स्थानीय धोबी कुलही तथा अन्य लोग आना जाना करते हैं। इस मार्ग से लोग भूली व निचितपुर भी जाते हैं।