धनबाद : कुमारधुबी स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था पर लगाई अधिकारियों को फटकार

आसनसोल रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह ने आज कुमारधुबी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्टेशन परिसर में कई कमियां दिखाई दीं। प्लेटफॉर्म पर गंदगी, दीवारों पर चिपके पोस्टर और स्टिकर देख वे खासे नाराज़ हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई और तत्काल सुधार की हिदायत दी।
इस दौरान डीआरएम ने अमृत भारत योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन नये स्टेशन भवन का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चिंता जताई और कहा कि तय समयसीमा में काम पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन अब अगले दो से तीन महीनों में भवन पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा।

स्टेशन को मिलेगा नया रूप
चेतनानंद सिंह ने कहा कि कुमारधुबी स्टेशन को आधुनिक और सुंदर रूप दिया जाएगा। स्टेशन को ‘दुल्हन की तरह’ सजाने की योजना है। यहां फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे। नये भवन के शुरू होने के बाद वर्तमान प्रतीक्षालय को हटाकर वहां दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की कि स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखें और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।
निरीक्षण के समय सीनियर डिविजनल कोऑर्डिनेशन राजीव रंजन, AEN मुनेश पांडेय, IOW शिवकुमार, स्टेशन प्रबंधक एसके पाठक, RPF इंस्पेक्टर हाईवा सिंह, अवधेश पासवान सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे।