Movie prime

धनबाद : नगर आयुक्त ने केंद्रीय संचार ब्यूरो के मतदाता जागरूकता रथ अभियान का हरी झंडी दिखाकर किया उद्घाटन

 
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, धनबाद के द्वारा जिले के मतदाताओं में अपना मत प्रयोग करने तथा लोक सभा के आम चुनाव में भाग लेने हेतु, पांच दिवसीय मतदाता जागरूकता अभियान आज से शुरू किया गया। 
जागरूकता रथ को धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर अपने कार्यालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकारनाथ पाण्डेय, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी और राजकिशोर पासवान के अलावा अन्य गणमान्य लोग और आम जन भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन उपरांत नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा कि मतदान हम सभी का मूल अधिकार है, इसका हम सब अवश्य उपयोग करें और अपनी भूमिका निभाते हुए देश के लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करें।
वहीं केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने कहा कि, चुनाव का यह पर्व हमें धूम धाम से मानना चाहिए, और इसमें बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
ज्ञात हो कि धनबाद लोक सभा क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई 2024 को मतदान किया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में मतदाताओं में अपने कर्त्तव्य निर्वहन हेतु जागरूकता फैलाने के लिए विभाग का यह रथ आगामी पांच दिनों तक जिले के महत्वपूर्ण स्थानों और बाजारों में प्रचार करेगा ताकि आम लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
जागरूकता रथ द्वारा आज जिले के प्रमुख स्थानों जगजीवन नगर, पुलिस लाइन, मनईटांड़, हीरापुर, बरमसिया, बैंक मोड़, श्रमिक चौक, बेकार बांध, सरायढेला, स्टील गेट, आदि जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।