Movie prime

Dhanbad: भू-धंसान से बना गोफ, जहरीली गैस रिसाव, इलाके में मचा तहलका

धनबाद जिले के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगो की मौत के साये में जीने को मजबूर हैं। आए दिन इन क्षेत्रों में भू-धंसान की घटना हो रही है। ताजा मामला बीसीसीएल लोदना क्षेत्र संख्या 10 का है। लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना हाई स्कूल के सामने लगभग सौ गज की दूरी पर तेज आवाज के साथ लगभग 50 फीट लंबा और 20 फीट चौड़ा गोफ बन गया है। इस गोफ से जहरीली गैस रिसाव होने की खबर है। भू धंसान की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया। हादसे के बाद से आसपास से जुटे लोगों में गुस्सा है। कुछ लोगों का कहना था कि BCCL प्रबंधन की लापरवाही के चलते इस तरह की घटना होती है। खौफजदा लोगों का कहना है कि BCCL गोफ में नाइट्रोजन गैस, बालू, पानी का स्टोरींग करें, जिससे गैस रिसाव और भू धंसान का दायरा ना बढ़े। भू धंसान एरिया में रेड क्रोश बांस के बेरियर लगाये गये है। मौके पर लोदना परियोजना के पदाधिकारी और पुलिस पहुंच गयी थी।