Movie prime

धनबाद : उद्घाटन के 24 घंटे बाद ही धंस गयी 462 करोड़ की सड़क, बनने में लगे थे 7 साल

झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा उद्घाटन की गई आठ लेन वाली सड़क महज 24 घंटे के भीतर ही धंस गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल राजधानी रांची से 4 अक्टूबर को ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद, यह सड़क धनबाद जिले के असर्फी अस्पताल के सामने करीब पांच फीट तक धंस गई, जिसमें तीन फीट चौड़ा गड्ढा भी हो गया है। इस घटना के बाद से सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग इस धंसी हुई सड़क के वीडियो जमकर वायरल कर रहे हैं।

462 करोड़ की लागत, 7 साल में बना प्रोजेक्ट
इस आठ लेन की सड़क के निर्माण में 462 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जिसका काम 2017 में शुरू हुआ था और 7 साल बाद जाकर यह परियोजना पूरी हुई थी। लेकिन उद्घाटन के 24 घंटे बाद ही सड़क के धंसने से परियोजना पर सवाल खड़े हो गए हैं। सड़क निर्माण का काम शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया था, जो गुड़गांव की एक कंपनी है।

स्थानीय लोगों का मनाना है कि सड़क निर्माण के दौरान बारिश के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। लोगों का कहना है कि इतनी महंगी परियोजना का यह हश्र भ्रष्टाचार का परिणाम है। इसके अलावा, सड़क पर लगाई गई स्ट्रीट लाइटें भी गुणवत्ताहीन हैं, कई पोल तेज आंधी में झुक गए हैं।

पाइप लीकेज बताया जा रहा है कारण
प्रोजेक्ट हेड साज संजय कुमार का कहना है कि सड़क के नीचे पानी की पाइपलाइन में लीकेज के कारण सड़क धंसी है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के चलते मरम्मत का काम तुरंत शुरू नहीं हो सका है, लेकिन पूजा के बाद मरम्मत की जाएगी। हालांकि, इस घटना ने सरकार और ठेकेदार की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

बताते चलें कि सड़क धंसने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है, और वे इसे सरकारी भ्रष्टाचार का परिणाम बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग जमकर इसकी आलोचना कर रहे हैं और वीडियो वायरल कर रहे हैं। 7 साल की मेहनत और करोड़ों की लागत से बनी इस सड़क का महज 24 घंटे में धंस जाना, निश्चित रूप से एक बड़ी लापरवाही और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।

News Hub