Movie prime

नशे में धुत लेबर सप्लायर हथियार लेकर पहुंचा मजदूर को धमकाने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक लेबर सप्लायर ने शराब के नशे में मजदूर को धमकाने के लिए उसके घर के पास हथियार लहराया। आरोपी की पहचान केरकी के बरहमनवा गांव निवासी उपेंद्र लोहार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार उपेंद्र मजदूरों की सप्लाई का काम करता है। गांव के ही एक मजदूर ने उससे 50 हजार रुपये एडवांस में लिए थे, लेकिन मजदूर के घर किसी परिजन की मृत्यु हो जाने के कारण वह तय समय पर काम पर नहीं जा पाया और दो दिन बाद काम शुरू करने की बात कही थी। इसी बात से आगबबूला होकर उपेंद्र हथियार लेकर मजदूर के घर जा धमका और लोगों के बीच खुलेआम उसे लहराने लगा।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए उपेंद्र को धर दबोचा। छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि आरोपी उपेंद्र शराब के नशे में था और अवैध हथियार के साथ लोगों में दहशत फैला रहा था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने यह हथियार पाटन के कुछ हथियार तस्करों से 13 हजार रुपये में खरीदा था।

फिलहाल पुलिस ने उपेंद्र के पास से हथियार बरामद कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस अब उस गिरोह की तलाश में जुट गई है, जो अवैध रूप से हथियारों की आपूर्ति कर रहा है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।