Movie prime

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना

दुमका में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संताल परगना के 6 जिलों की महिलाओं को झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना के तहत सम्मान राशि सौंपने के बाद विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी नेताओं, विशेषकर चंपाई सोरेन और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा पर कटाक्ष किया।

हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने को लेकर कहा, "कुछ लोग अजीब-अजीब बातों का ढिंढोरा पीटते हैं। जैसे कहते हैं, खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे। यहां के नेताओं की हालत तो पहले ही खराब हो चुकी है, और अब बाहर से लोग आकर उनकी डूबी हुई नाव को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। असम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, यूपी से नेता आकर यहां बीजेपी की डूबती लुटिया उठाने का प्रयास कर रहे हैं।"

सरकार की योजनाओं का उल्लेख
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में रोजगार सृजन योजना के तहत लाखों युवाओं को नियुक्तिपत्र बांटे गए हैं। राज्य के सभी उद्योगों में 75 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय युवाओं को मिलेंगी। उन्होंने कहा, "हमने लाखों युवाओं को नियुक्तिपत्र सौंपे हैं, गाड़ियां, ट्रैक्टर, बसें बांटी हैं, और पशुधन वितरण कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष को कुछ दिखाई नहीं देता।"

केंद्र सरकार पर हमला
हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई, अगड़ा-पिछड़ा की राजनीति करती है, लेकिन जनता अब इसे समझ चुकी है। उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव में भगवान श्री राम ने भाजपा को सबक सिखाया, और अब केंद्र सरकार बनाने के लिए उन्हें बैसाखियों की जरूरत पड़ रही है। ये लोग कुछ देने वाले नहीं, बल्कि लेने वाले हैं। व्यापारी कभी कुछ देता नहीं, उससे छीनना पड़ता है। इसी कारण केंद्र सरकार ने झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया रखा है।"