डुमरी उपचुनाव: मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी
राज्य सरकार ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 में मतदान के लिए डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पांच सितंबर 2023 मंगलवार को एनआई एक्ट के तहत स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन डुमरी विधानसभा क्षेत्र में सरकार के सभी कार्यालय, औद्योगिक प्रतिष्ठान तथा सार्वजनिक बैंको में मतदान के दिन अवकाश रहेगा। चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया है।
बता दें कि डुमरी में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 व चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र समेत कुल 373 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान केंद्र के भवनाें की कुल संख्या 240 है। वहीं, महिला मतदान केंद्र की संख्या एक है. इस उपचुनाव के लिए एक मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया है। इस उपचुनाव में 2,98,627 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें डुमरी में 159596, नावाडीह में 102736 तथा चंद्रपुरा प्रखंड में 36295 मतदाता वोट डालेंगे।