Movie prime

जमीन घोटाला मामले में छवि रंजन, विष्णु अग्रवाल, प्रेम व उनके सहयोगियों पर ED करेगी चार्जशीट

रांची में जमीन घोटाले मामले में ईडी आज चार्जशीट करेगी। यह ईडी की दूसरी चार्जशीट है। इससे पहले सेना के उपयोग वाली जमीन मामले में चार्जशीट की थी। चेशायर होम रोड की एक एकड़ की जमीन की खरीद-बिक्री फर्जी तरीके से हुई थी। इससे रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन न्यूक्लियस माॅल के संचालक विष्णु अग्रवाल नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश सहित कई शामिल थे।चेशायर होम रोड की एक एकड़ की जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, न्यूक्लियस माॅल के संचालक विष्णु अग्रवाल, नेताओं व नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश, सहयोगी भरत प्रसाद, राजेश राय, इम्तियाज अहमद, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान व अन्य पर आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी की है। सभी आरोपित जेल में बंद हैं।
चेशायर होम रोड की एक एकड़ की जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में शुक्रवार को ईडी चार्जशीट करेगी। जमीन घोटाले में ईडी की यह दूसरी चार्जशीट होगी। इसके पूर्व ईडी ने सेना के उपयोग वाली जमीन मामले में चार्जशीट की थी।