बिजली बोर्ड के कर्मियों ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया, जानें क्या है मामला

झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के नेतृत्व में, अध्यक्ष अजय राय के साथ बिजली बोर्ड के कर्मियों ने कुसई कॉलोनी, डोरंडा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया। 'आउटसोर्स बंद करो', 'ठेकेदारों की मनमानी नहीं चलेगी', 'मानव दिवस कर्मियों को वापस करो' और 'एरियर घोटाले की जांच करो' जैसे नारों के साथ कर्मियों ने नारेबाजी की और अपनी मांगों का ज्ञापन महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव को सौंपा।
महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने संघ की सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एरियर घोटाले की जांच के लिए एक कमेटी बनाने की भी घोषणा की। इसके अलावा, तीन दिनों के भीतर कर्मियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने का भरोसा दिया।

अजय राय ने आरोप लगाया कि रघुवर सरकार के दौरान ऊर्जा निगम में आउटसोर्सिंग शुरू की गई थी, जिससे स्थानीय मजदूरों का शोषण हुआ। हेमंत सरकार ने आउटसोर्सिंग समाप्त कर नियमित नियुक्ति देने का वादा किया था, जिसे अब पूरा करने की जरूरत है।
बताते चलें कि इस कार्यक्रम में अजय राय के साथ राज कुमार राज, अशोक कुमार, छोटे लाल कुमार, गुंजेश कुमार, मनोज कुमार, गोधन लोहरा, राजेंद्र राम, प्रवीण कुजूर, अशोक कुमार महतो, मुकेश यादव, रजनी कांत मेहता, प्रकाश नायक, संजीत कुमार महतो, सूरज साव, जगरू हषपूर्ति, अनिल तिग्गा, अरविंद कुमार महली, रामस्रिस्ट सिंह, मुकेश शाहू एवं आनंद प्रमाणिक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।