Movie prime

झारखंड में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का अंत, हैदराबाद से रांची लौट रहे महागठबंधन के विधायक

 

झारखंड में जारी राजनीतिक ड्रामे के बीच शुक्रवार को चंपई सोरेन के सीएम पद की शपथ ली. जिसके बाद आज यानी रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत सरकार में शामिल सभी दलों के विधायक हैदारबाद से वापस रांची लौट रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब विधानसभा में बहुमत परीक्षण भी जल्द ही होगा. जिसमें सभी विधायक मौजूद रहेंगे.बता दें कि झारखंड जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने के बाद पनपे सियासी संकट के बीच 2 फरवरी को करीब 40 विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हुए थे. तब से सभी हैदराबाद के लियोनिया रिजार्ट में ही रह रहे थे.

हैदराबाद के रिजॉर्ट में रह रहे जेएमएम और कांग्रेस के विधायक रांची के लिए रवाना हो गए है. लियोनिया रिजार्ट में पिछले 2 फरवरी से करीब 40 विधायक भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच रह रहे थे. सभी विधायकों को विशेष विमान से हैदराबाद से रांची भेजा जा रहा है. विधायकों की टूट के डर से  हैदराबाद के रिजॉर्ट में रखने का फैसला लिया गया था. कुल मिला करके झारखंड की चंपई सोरेन सरकार को बहुमत साबित करने के लिए विधायकों को एकजुट रखने के लिए जिस रिजॉर्ट पॉलिटिक्स की शुरुआत की गई थी अब उसका समापन हो गया है