Movie prime

फर्जी वेबसाइट से नौकरी के नाम पर हो रही ठगी, ई-औषधि फर्जी वेबसाइट के नाम पर निकाली नियुक्तियां

झारखंड में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार ठगों ने एक फर्जी वेबसाइट के जरिये झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति (JRHMS) की आड़ में युवाओं से आवेदन मंगवाकर परीक्षा शुल्क के नाम पर रकम वसूलने की कोशिश की है।

NHM निदेशक ने किया सचेत, फर्जी विज्ञापन से रहें दूर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए युवाओं को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी वैध भर्तियां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IPRD) के माध्यम से प्रकाशित होती हैं और इनकी जानकारी केवल JRHMS की आधिकारिक वेबसाइट https://jrhms.jharkhand.gov.in पर ही दी जाती है।

अबु इमरान ने बताया कि 'ई-औषधि' नाम की एक फर्जी वेबसाइट के जरिए प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती का झूठा विज्ञापन चलाया जा रहा है, जिसका झारखंड सरकार या NHM से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि इस तरह के जालसाजों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की फीस या जानकारी देने से पहले वेबसाइट की प्रमाणिकता की जांच जरूर करें।

यह है फर्जी वेबसाइट, इससे रहें सावधान
NHM की ओर से स्पष्ट किया गया है कि e-aushadhijharkhand.online नाम की वेबसाइट पूरी तरह फर्जी है। आयुष निदेशालय की निदेशक सीमा उदयपुरी ने भी यह साफ किया है कि आयुष विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की नियुक्ति नहीं निकाली गई है, और न ही कोई शुल्क मांगा गया है।

सीमा उदयपुरी ने युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर चल रहे झूठे विज्ञापनों के बहकावे में न आएं और केवल अधिकृत सरकारी पोर्टलों पर ही भरोसा करें। साथ ही NHM ने युवाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और सरकारी नौकरियों से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइटों का ही सहारा लें।