पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिरमटोली फ्लाइओवर से जुड़ा है मामला

भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर कोकर स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचीं झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई 30 मार्च को हुए एक विरोध प्रदर्शन से संबंधित है, जिसमें फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया था। उस दिन प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की ओर से लगाए गए बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए सड़क पर उतरकर सरकार के निर्णय का विरोध किया था। यह प्रदर्शन कोकर स्थित केंद्रीय सरना स्थल के सामने बन रहे फ्लाईओवर के रैंप के विरोध में था।
गीताश्री उरांव के साथ-साथ हेरेंज टोप्पो, कुंदरसी मुंडा, फुलचंद तिर्की, संगीता कच्छप, हर्षिता मुंडा, सन्नी हेमरोम, विजय उरांव, बाहा लिंडा, उर्मिला कच्छप, संदीप तिर्की, कलिका गाड़ी और सिमी मुंडा सहित 15 से 20 अन्य समर्थकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि प्रशासन ने 30 मार्च को संभावित आंदोलन को देखते हुए सरना स्थल के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की थी और मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी थी। इससे आक्रोशित होकर आदिवासी समाज के लोगों ने बैरिकेड तोड़कर विरोध प्रदर्शन किया था। इस घटना के बाद चुटिया थाना में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव समेत 21 नामजद और 150 से अधिक अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आज की हिरासत उसी मामले की कार्रवाई का हिस्सा बताई जा रही है।