Movie prime

वेंटिलेटर पर हैं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, हालत स्थिर

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत नाजुक बनी हुई है। वे ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, हालांकि डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. ए.के. भल्ला ने बताया कि उम्र अधिक होने, पहले हो चुकी बाईपास सर्जरी और डायबिटीज के कारण उनकी रिकवरी में समय लग रहा है। इसके साथ ही वह किडनी व फेफड़ों से जुड़ी पुरानी बीमारियों से भी जूझ रहे हैं।

ब्रेन स्ट्रोक के बाद पैरालिसिस, ICU में इलाज जारी
शिबू सोरेन को हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके कारण शरीर के बाएं हिस्से में लकवे की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी के बाद उन्हें तत्काल सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया। तब से वे आईसीयू में निगरानी में रखे गए हैं और लगातार वेंटिलेटर पर हैं। उनकी तबीयत को लेकर परिवार सहित राजनीतिक गलियारों में भी चिंता का माहौल बना हुआ है।

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पिछले एक सप्ताह से दिल्ली में ही मौजूद हैं और अस्पताल में पिता की स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन और अन्य पारिवारिक सदस्य भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

कई दिग्गज नेताओं ने की मुलाकात
शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां सर गंगाराम अस्पताल पहुंच चुकी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सीपीआईएम नेता वृंदा करात, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी सहित अनेक नेताओं ने अस्पताल जाकर मुलाकात की और हालचाल लिया।

बताते चलें कि झारखंड में "दिशोम गुरु" के नाम से प्रसिद्ध शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में की जा रही है। सोशल मीडिया पर समर्थकों और शुभचिंतकों की दुआओं का सिलसिला लगातार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में वक्त लगेगा।