Movie prime

गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में आये चार साइबर अपराधी


गिरिडीह पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को प्रतिबिंब पोर्टल द्वारा जानकारी मिली थी कि जिले के गांडेय, मुफ्फसिल एवं डुमरी थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों से पैसे की ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही गिरिडीह साइबर क्राइम के उपाधीक्षक आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर अलग-अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। 

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार साइबर अपराधी विजय कुमार महतो पिता हिरामन महतो थाना डुमरी, जिला गिरिडीह, अमन सिंह पिता राजेश कुमार सिंह मोहल्ला दुर्गापाड़ा, हरिहरपुर थाना हरिहरपुर जिला धनबाद, मो शरीफ अंसारी पिता क्युम अंसारी थाना गांडेय, जिला गिरिडीह एवं राहुल कुमार पिता जालेश्वर साव थाना जमुआ जिला गिरिडीह के रहने वाले हैं।

इन चीजों की हुई बरामदगी

6 मोबाइल फोम

6 सिम कार्ड 1 एटीएम 1 पासबुक 1 आधारकार्ड

1 पेन कार्ड

गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये फर्जी सिम से फर्जी लिंक भेज कर हॉस्पीटल में डॉक्टर के पास नंबर लगवाने एवं राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भोले भाले लोगों से पैसे की ठगी करते थे। गूगल से पेट्रोल पम्प के मालिक का नंबर खोज कर अपने आप को उस एरिया का थाना प्रभारी बनकर अपने बेटे का मेडिकल इलाज करवाने के नाम पर पेट्रोल पंप के मालिकों से पैसे की ठगी करते थे।