Movie prime

भारतीय सेना की फर्जी मुहर बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

रांची पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है, जिसमें भारतीय सेना के नाम पर नकली मुहरें तैयार की जा रही थीं। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में फर्जी मुहरें, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और अन्य संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने नामकुम स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल परिसर के पास स्थित ‘राठौर जनरल स्टोर’ पर छापा मारा। छानबीन के दौरान वहां से सेना के उच्च अधिकारियों के नाम पर बनी कई नकली रबर स्टांप, प्री-इंक्ड मुहरें, एक मोबाइल फोन, वॉट्सएप चैट्स और मुहर बनाने के नमूने जब्त किए गए।

मुख्य आरोपी चार साल से कर रहा था फर्जीवाड़ा
दुकान के संचालक सर्वेश कुमार सिंह (43), निवासी कैमूर, बिहार, को गिरफ्तार किया गया। वह चार वर्षों से बिना किसी वैध दस्तावेज के सेना के नाम पर मुहरें बना रहा था। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी सूचना पर पुलिस ने मुहर निर्माण में सहयोगी आशीष दास (47), निवासी लोअर पीपी कंपाउंड, हिंदपीढ़ी, रांची को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी दुकान 'दास साउंड' से एक कंप्यूटर सीपीयू जब्त किया गया।

पुलिस कर रही है मामले की गहराई से जांच
एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस को जानकारी दी कि यह फर्जीवाड़ा न केवल धोखाधड़ी का गंभीर मामला है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
 

News Hub