Movie prime

गैंगस्टर अमन साहू का शव लेने नहीं पहुंचे परिजन, कहा-शव घर तक पहुंचाये पुलिस

 

गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद उसका परिवार उसके शव को लेने पलामू जाने से इनकार कर रहा है। अमन के पिता निरंजन साहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे वहां नहीं जाएंगे और पुलिस को ही उनके बेटे का शव उनके घर तक पहुंचाना चाहिए।

पुलिस की ओर से अमन साहू के शव का पोस्टमॉर्टम मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराया गया। डॉक्टरों की पांच सदस्यीय टीम ने यह प्रक्रिया पूरी की और शव को पलामू स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है, लेकिन परिवार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है। अमन साहू के अंतिम संस्कार और शव लाने को लेकर जब परिवार से बातचीत की गई, तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया कि पुलिस ने जैसे उसे मारा, वैसे ही अब शव भी उनके घर तक पहुंचाए।

इस मामले में अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि होगी। खबरों के अनुसार, अमन साहू को करीब आठ गोलियां लगी थीं, लेकिन सही आंकड़ा रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।