गिरिडीह: जमुआ में किराना दुकानदार के घर पर डकैती, नकाबपोश अपराधी ले उड़े लाखों की संपत्ति

गिरिडीह जिले के जमुआ में अपराधियों ने एक किराना दुकानदार के घर को निशाना बनाकर बड़ी डकैती को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाशों ने शुक्रवार देर रात दुकान का शटर तोड़कर पहले वहां घुसपैठ की और फिर घर में घुसकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इस वारदात में अपराधियों ने 8 लाख रुपये नकद और 12 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए।
डर के साये में पूरा परिवार
पीड़ित दुकानदार मनोज साव के अनुसार, वारदात रात करीब 2 बजे हुई। 6 से 7 नकाबपोश अपराधी हथियारों से लैस होकर घर में दाखिल हुए और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। उनके हाथों में देसी कट्टा और लोहे की रॉड थी। डकैतों ने पूरे घर को खंगालकर कीमती सामान समेटा और आधे घंटे के भीतर फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। अपराधियों की कद-काठी, उनकी भाषा और उनके भागने की दिशा को लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी और एसडीपीओ को भी अवगत करा दिया है। फिलहाल, अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है।