Movie prime

युवाओं के लिये नौकरी पाने का सुनहरा मौका, रांची में इस दिन से शुरू होगी सेना भर्ती रैली

देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आ गया है। दरअसल, झारखंड में सेना भर्ती रैली 27 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक राजधानी रांची के खेलगांव में आयोजित की जाएगी। इस रैली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

सेना भर्ती कार्यालय रांची और जिला प्रशासन ने मिलकर ग्राउंड, रेस्ट एरिया, मार्शलिंग, रन ट्रैक, डॉक्यूमेंटेशन, और मेडिकल चयन की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली हैं। सेना भर्ती के निदेशक कर्नल विकास भोला ने रविवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की।

खेलगांव स्पॉर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाली इस रैली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भर्ती के दौरान दलालों की पहचान कर उनपर कानूनी कार्रवाई, और रैली में शामिल अभ्यर्थियों का पुलिस वेरिफिकेशन रैली स्थल पर ही करने की मांग की गई है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।