Movie prime

दीक्षाभूमि में राज्यपाल संतोष गंगवार ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज नागपुर स्थित ऐतिहासिक दीक्षाभूमि पहुंचकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और ज्ञानभूमि परिसर का अवलोकन किया।

दीक्षाभूमि में राज्यपाल संतोष गंगवार ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल गंगवार ने दीक्षाभूमि का भ्रमण करते हुए कहा कि यह स्थान सामाजिक परिवर्तन और न्याय की प्रेरणा का केंद्र है, जहां बाबा साहेब ने बौद्ध धर्म की दीक्षा लेकर समता, बंधुत्व और मानवीय गरिमा जैसे मूल्यों को सशक्त किया।

उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान भारत को समता और न्याय आधारित समाज की ओर अग्रसर करता है और प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।