Movie prime

राज्यपाल संतोष गंगवार ने शहीद सुनील धान को दी श्रद्धांजलि, कहा- राष्ट्र सदैव रहेगा ऋणी

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज राँची के टेंडरग्राम स्थित झारखंड जगुआर मुख्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी विस्फोट में शहीद हुए वीर जवान सुनील धान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सपूत को नमन किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि मातृभूमि के लिए दिया गया यह सर्वोच्च बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। झारखंड और पूरा देश इस वीरता और समर्पण के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने चाईबासा में हुई घटना को अत्यंत दुखद बताया और भरोसा दिलाया कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा और अधिक सजगता और सक्रियता बरती जाएगी।
इस दौरान राज्यपाल ने शहीद के परिवार से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में संपूर्ण झारखंड उनके साथ है और भविष्य में यदि कोई कठिनाई आती है तो वे बेहिचक बताएं। राज्यपाल ने समाज से भी आग्रह किया कि वे शहीद परिवार की हरसंभव सहायता करें।
उन्होंने शहीद के बच्चे की शिक्षा की जानकारी लेते हुए यह भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।