Movie prime

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की असफलता पर सरकार सख्त, 19 स्कूलों को शो कॉज नोटिस जारी

झारखंड के मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 10वीं कक्षा के सीबीएसई परीक्षा परिणामों ने शिक्षा विभाग को चिंता में डाल दिया है। राज्य के 19 ऐसे स्कूलों का रिजल्ट 60 फीसदी के तय मानक से नीचे रहा है। इन स्कूलों का परिणाम केवल 19.64% से 57% के बीच रहा, जिसे शिक्षा विभाग ने बेहद निराशाजनक बताया है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन ने इस प्रदर्शन पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यह प्रदर्शन स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और उनके कार्य के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। उन्होंने संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।
निदेशक ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी संबंधित स्कूल प्रमुख एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के माध्यम से लिखित रूप में बताएं कि अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने इन स्कूलों को हर जरूरी सुविधा और संसाधन मुहैया कराए हैं, इसके बावजूद नतीजों में इतनी गिरावट अस्वीकार्य है।
सरकार अब इन स्कूलों की जवाबदेही तय करने की दिशा में सख्त कदम उठाने के मूड में है।