हजारीबाग : प्रधानमंत्री मोदी ने किया आदिवासी विकास योजनाओं का शिलान्यास, 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले वे रांची के बिरसा एयरपोर्ट पहुंचे और फिर सेना के हेलिकॉप्टर से हजारीबाग का रुख किया। हजारीबाग में प्रधानमंत्री ने 83 हजार 300 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जो मुख्य रूप से आदिवासियों के कल्याण से संबंधित हैं।
झारखंड के चहुंमुखी विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। आज हजारीबाग में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर उत्साहित हूं।https://t.co/iE9kR1IsRQ
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2024
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंडवासियों को इन विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि महात्मा गांधी का आदिवासी समाज के प्रति जो दृष्टिकोण था, वही हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। गांधीजी ने कहा था कि देश का वास्तविक विकास तब होगा जब जनजातीय समाज का विकास होगा। आज महात्मा गांधी की जयंती पर, हम उनके इसी विजन को आगे बढ़ा रहे हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान' की भी शुरुआत की, जिसके अंतर्गत 79 हजार 150 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों का समग्र विकास करना है। इसके बाद झारखंड बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे परिवर्तन यात्रा का समापन करेंगे।