हजारीबाग के पदमा को मिलेगा नया थाना, देवघर एयरपोर्ट के पास खुलेगा पुलिस आउट पोस्ट, जानें

मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में दो अहम फैसले लिए गए। बैठक में तय किया गया कि हजारीबाग जिले के पदमा ओपी को अब पूर्ण थाना का दर्जा दिया जाएगा। इसके साथ ही देवघर हवाई अड्डा के समीप एक नया पुलिस आउट पोस्ट स्थापित किया जाएगा।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि पदमा ओपी लंबे समय से सक्रिय है और इसका क्षेत्रफल काफी विस्तृत है। बरही थाना से काफी दूर होने के कारण एनएच-30 के आसपास की विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस ओपी की स्थापना की गई थी। समय के साथ इस क्षेत्र की आबादी में तेजी से इजाफा हुआ है, और उसी के अनुपात में आपराधिक घटनाएं, सड़क दुर्घटनाएं, औद्योगिक गतिविधियां और उग्रवादी हलचलें भी बढ़ी हैं। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की घटनाएं भी चिंता का विषय बनी हुई हैं। इन सभी कारणों से पदमा ओपी को पूर्ण थाना में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए अनुमानित बजट करीब 2.70 करोड़ रुपये तय किया गया है।

इसी बैठक में दूसरा बड़ा फैसला देवघर जिले को लेकर लिया गया। कुण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विमानपत्तन क्षेत्र में नया पुलिस आउट पोस्ट (ओपी) बनाया जाएगा। प्रस्ताव में बताया गया कि एयरपोर्ट, कुण्डा थाना से सात किलोमीटर और जिला मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर स्थित है, जिससे मौजूदा थाना द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संभालना मुश्किल हो रहा है। साथ ही बीते कुछ समय में इलाके में अपराध की घटनाएं भी बढ़ी हैं। आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस चौकी की स्थापना की स्वीकृति दी गई, जिस पर लगभग चार करोड़ रुपये का व्यय संभावित है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन, राजस्व