हेमंत कैबिनेट की बैठक खत्म, मंईयां सम्मान योजना में अब महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
Oct 14, 2024, 18:27 IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में 29 एजेंडों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। माना जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले यह हेमंत सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक थी।
बैठक का सबसे बड़ा फैसला मंईयां सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करना रहा, जिससे राज्य के गरीब और जरूरतमंद लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इसके साथ ही झारखंड के 62 हजार पारा शिक्षकों के लिए भी एक बड़ी राहत की घोषणा की गई, जिसमें अब उन्हें EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) का लाभ मिलेगा। यह प्रस्ताव कैबिनेट में स्वीकृत किया गया, जिससे पारा शिक्षकों की सुरक्षा और भविष्य को मजबूत किया गया है।
इसके अलावा, राज्य के शैक्षिक ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए नेतरहाट के विकास हेतु 43 करोड़ 8 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। साथ ही चाईबासा, दुमका और बोकारो में नेतरहाट की तर्ज पर आवासीय विद्यालयों की स्थापना की भी मंजूरी दी गई, जो राज्य के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
