Movie prime

हेमंत सरकार का राज्य की महिलाओं को तोहफा, मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये करने की तैयारी

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह करने की योजना बना रही है। सोमवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगने की संभावना है।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद, इस योजना से जुड़ी 53 लाख महिलाओं को हर साल 30 हजार रुपये प्राप्त होंगे। जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार दिसंबर में पांचवीं किस्त के रूप में इस बढ़ी हुई राशि को जारी कर सकती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही घोषणा की है कि छठ पर्व पर चौथी किस्त की राशि दी जायेगी और पांचवीं किस्त दिसंबर में मिलने की संभावना है।
गौरतलब है कि भाजपा ने गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की थी। इसके जवाब में झामुमो ने मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये देने की घोषणा की है। झामुमो ने चुनाव आयोग से इस योजना को भी भाजपा की योजना की तरह लागू करने की अनुमति मांगी है।
झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि पार्टी ने सरकार से इस योजना की राशि बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार जल्द ही इस पर सकारात्मक फैसला लेगी।
News Hub