इस्कॉन रांची द्वारा भव्य जन्माष्टमी महामहोत्सव का आयोजन
कांके रोड स्थित रविन्द्र भवन CMPDI में इस्कॉन रांची द्वारा भव्य जन्माष्टमी महामहोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें रांची सहित आस पास के क्षेत्रों से 50,000 से अधिक भक्तो ने भाग लिया। कार्यक्रम संध्या 4 बजे से रात्रि 1 बजे तक रहा। इसमें इस्कॉन रांची के भक्तो द्वारा मधुर कीर्तन और भजन प्रस्तुत किया गया। प्रह्लाद स्कूल के बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण की मधुर लीलाओं को नृत्य तथा नाटक द्वारा प्रस्तुत किया। यूथ फोरम के भक्तो द्वारा इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्री प्रभुपाद की जीवनी को नाटक के माध्यम से दिखाया गया। गर्ल्स फोरम के द्वारा सुन्दर रंगोली बनाया गया और साथ ही विभिन्न भक्तिमय कार्यक्रम दर्शाया गया ।
ओडिशा से आए कलाकारों ने भगवान् की प्रसन्नता के लिए धमाकेदार नृत्य किया जिससे सभी उपस्थित भक्तो का मन मोहित हो गया। भगवान श्री कृष्ण को पंचद्रव्यों के 108 कलश से महाभिषेक किया गया । और साथ ही 1008 स्वादिष्ट भोग अर्पण किया गया ।
मुख्य अतिथि जस्टिस एस एन पाठक ने इस्कॉन द्वारा पूरे विश्व में भगवद्गीता के ज्ञान को प्रचार प्रसार और समाज में आदर्श स्थापित करने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की। विशेष अतिथि में सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद महेश पोद्दार, पूर्व गृह सचिव एन एन पांडेय और CMPDI CMD मनोज कुमार इस कार्यक्रम में सम्मिलीत हुए। इनके अलावा रांची प्रशासन और न्यायतंत्र के वरिष्ठ अधिकारी, जाने माने राजनितिक और व्यवसायी सहित समाज के बहुत सारे सम्मानित नागरिक जन ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस्कॉन रांची के प्रबंधक मधुसूदन मुकुंद दास ने उपस्थित सभी भक्तो का हार्दिक स्वागत किया और साथ ही श्री कृष्ण कथा द्वारा भगवान कृष्ण के जन्म का रहस्य को भक्तो को बताया । उन्होंने कहा प्रत्येक युग में भगवान अधर्म का नाश तथा धर्म का स्थापना कर ने के लिए अवतार लेते है अगर हम भी अर्जुन की तरह जीवन में विजई बनना चाह ते है तो हमें भी अपने जीवन में कृष्णभावनामृत अपनाना होगा ।
कार्यक्रम के अंत में धमाकेदार कीर्तन किया गया जो उपस्थिति सभी भक्तो को हरि नाम के धुन में नाचने के लिए मजबूर कर दिया। भक्तो द्वारा भगवद्गीता, रामायण सहित अन्य धार्मिक ग्रंथों का वितरण किया गया और साथ ही स्वादिष्ट महाप्रसाद का वितरण किया गया ।