Jamshedpur: एसीबी ने एसआई को घूस लेते रंगे हाथ धर-दबोचा पकड़ा
Updated: Sep 18, 2023, 14:28 IST

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना के एसआई को 15,000 घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। एसआई का नाम शशि भूषण राय है। एसीबी की टीम एसआई को अपने साथ लेकर जाएगी, लेकिन उससे पहले पुलिस एसआई को उसके आवास लेकर जाएगी। वहां जांच करने के बाद उसे सोनारी स्थित एसीबी थाना लेकर जाया जाएगा। वहां से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जाएगा। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि शशि भूषण ने एक मामले को लेकर शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग की थी। लेकिन वह घूस देने को तैयार नहीं था। उसने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। एसीबी ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया।