जमशेदपुर : निजी स्कूलों को DC का अल्टीमेटम, तीन दिन में आरक्षित सीटों पर नामांकन पूरा करने का दिया निर्देश

जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 (RTE) के अंतर्गत चयनित बच्चों के दाखिले को लेकर निजी स्कूलों को सख्त आदेश जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूल तीन दिनों के भीतर नामांकन प्रक्रिया को पूरा करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
DC मित्तल ने बताया कि जिले में 1303 आरक्षित सीटों में से अभी तक केवल 726 बच्चों का ही नामांकन हो पाया है, जबकि शेष सीटों पर अभी तक दाखिला नहीं हो सका है। इस देरी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सभी निजी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि शेष चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश तीन दिनों में सुनिश्चित किया जाए।

साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि नामांकन में हो रही देरी की जांच जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा की जाएगी और यदि किसी स्कूल की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित संस्था पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने माता-पिता से भी अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों के नामांकन की स्थिति जानने के लिए jamshedpur.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन संख्या और संपर्क विवरण के माध्यम से ऑनलाइन स्थिति की जांच करें। प्रशासन ने दोहराया कि बच्चों के शिक्षा के अधिकार को लेकर किसी भी तरह की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।