Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल में मारपीट का विरोध डॉक्टर ने काम बंद कर धरना पर बैठे
Sep 19, 2023, 16:15 IST
एमजीएम अस्पताल में सोमवार को हुए डॉ कमलेश के साथ मारपीट का विरोध आज सभी डॉक्टर अस्पताल परिसर में ही धरना पर बैठ गए हैं। वहीं डॉक्टर ओपीडी में मरीजों का इलाज भी नहीं कर रहे हैं। इससे ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ लगी है। डॉक्टरों के धरना पर बैठने से सैकड़ों मरीज परेशान हैं। वे सुबह से अस्पताल में लाइन में खड़े थे। यहां अधिकतर मरीज दूर-दराज के गांव से आते हैं। वे गरीब होने के कारण नर्सिंग होम या अन्य डॉक्टर से इलाज कराने में असमर्थ हैं। यदि डॉक्टरों की हड़ताल खत्म नहीं होती है तो उन्हें बिना इलाज के ही लौटना पड़ेगा। वहीं धरने पर बैठे सभी डॉक्टर मारपीट करने वाले परिजनों पर कानूनी कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। रात में एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे नाराज परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी थी।