Movie prime

जमशेदपुर: आर्मी जवान से मारपीट पर एक्शन, जुगसलाई थाने के आठ पुलिसकर्मी निलंबित

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में होली के दिन हुई एक गंभीर घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। आर्मी जवान सूरज राय के साथ कथित मारपीट और दुर्व्यवहार के मामले में थाना प्रभारी समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई की पुष्टि पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस मुख्यालय ने की है।

यह मामला 14 मार्च को होली के दिन का है, जब एमई स्कूल रोड के पास स्थित एक मंदिर के नजदीक कपाली थाना प्रभारी और कुछ स्थानीय युवकों के बीच रंग लगाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी दौरान आर्मी में तैनात जवान सूरज राय अपने चचेरे भाई विजय राय के साथ वहां मौजूद थे। सूरज राय ने आरोप लगाया कि जुगसलाई थाना पुलिस उन्हें और उनके भाई को थाने ले गई, जहां दोनों के साथ ना केवल बदसलूकी की गई, बल्कि मारपीट भी की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को सेना में उनकी तैनाती की जानकारी देने के बावजूद उन्हें जेल भेज दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य थाने पहुंचे और इस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। परिषद का कहना है कि यदि जवान से कोई गलती हुई थी तो पुलिस को स्थानीय सेना इकाई और मुख्यालय को सूचना देनी चाहिए थी, न कि सीधे केस दर्ज कर जेल भेज देना चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोल्हान डीआईजी ने खुद जुगसलाई थाना पहुंचकर जांच की। वहीं डीजीपी के निर्देश पर जोनल आईजी अखिलेश झा ने भी जांच की अगुवाई की। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी ने सख्त कदम उठाते हुए दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया। इस पूरे प्रकरण ने पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग लगातार उठ रही है।