झारखंड में सात और नक्सलियों पर इनाम घोषित, अब कुल 57 इनामी उग्रवादी

झारखंड सरकार ने राज्य में सक्रिय सात और नक्सलियों पर इनाम की घोषणा की है। ये सभी भाकपा माओवादी, टीएसपीसी और जेजेएमपी संगठनों से जुड़े हुए हैं। सरकार ने इन पर एक लाख से लेकर पांच लाख रुपये तक का इनाम रखा है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिन सात उग्रवादियों पर इनाम घोषित किया गया है, उनमें चार जेजेएमपी संगठन से जुड़े हैं। इसके अलावा, एक नक्सली टीएसपीसी और दो भाकपा माओवादी संगठन से संबंधित हैं। जेजेएमपी और टीएसपीसी का प्रभाव झारखंड के लातेहार, पलामू और चतरा जिलों में अधिक देखा जाता है।
इन नक्सलियों पर रखा गया है इनाम:
-सचिन बेंग उर्फ यूजीन (जेजेएमपी) – पांच लाख रुपये, गुमला निवासी
-मुखदेव यादव उर्फ तूफानी जी (टीएसपीसी) – पांच लाख रुपये, पलामू निवासी
-बासु पूर्ति (भाकपा माओवादी) – एक लाख रुपये, चाईबासा निवासी
-बासमती जेराई (भाकपा माओवादी) – एक लाख रुपये, चाईबासा निवासी
-विशाल जी उर्फ तुलसी (जेजेएमपी) – एक लाख रुपये, लातेहार निवासी
-पलेंद्र गंझु (जेजेएमपी) – एक लाख रुपये, लातेहार निवासी
-प्रमोद गंझु (जेजेएमपी) – एक लाख रुपये, लातेहार निवासी

इनामी नक्सलियों की संख्या बढ़कर 57 हुई
इससे पहले झारखंड में 50 इनामी नक्सली थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 57 हो गई है। राज्य में कुल 9 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मौजूद हैं। इनमें चार नक्सलियों पर एक करोड़, पांच पर 25 लाख, सात पर 10 लाख, आठ पर दो लाख और नौ नक्सलियों पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है। सबसे अधिक इनाम मिसिर बेसरा और असीम मंडल पर घोषित है, जो एक-एक करोड़ रुपये के इनामी हैं।