Movie prime

झारखंड विधानसभा चुनाव : वेबकास्टिंग के ज़रिये मतदान के पल-पल की जानकारी रख रहा सीईओ कार्यालय

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह से जारी है। इस चरण में राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। संथाल और कोयलांचल समेत अन्य क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने विस्तृत प्रबंध किए हैं।

चुनाव आयोग की तैयारियां
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी कि मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान आरंभ हो चुका है। उन्होंने मतदाताओं से घरों से बाहर निकलकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की। वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी की जा रही है। इन कैमरों का लाइव फीड जिला मुख्यालय, राज्य निर्वाचन कार्यालय और भारत निर्वाचन आयोग के स्तर पर देखा जा रहा है।

धनबाद और कोयलांचल में सुरक्षा का कड़ा घेरा
धनबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों - झरिया, बाघमारा, धनबाद, सिंदरी, टुंडी और निरसा में भी सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है। यह प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। विशेष रूप से निरसा विधानसभा क्षेत्र, जो झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ है, में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सीमा पार से आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

मतदान केंद्रों पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था
निरसा विधानसभा में कुल 424 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 15 केंद्रीय बल कंपनियों की तैनाती की गई है। सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।