झारखंड विधानसभा चुनाव: सीट बंटवारे पर महागठबंधन में खींचतान, राजद के बयान से तनाव, आज होगा खुलासा
Oct 20, 2024, 09:34 IST

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने जहां अपने घटक दलों के साथ मिलकर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, वहीं विपक्षी INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस ने बिना राजद और माले से चर्चा किए अपने बीच 70 सीटों का बंटवारा कर लिया। राजद और माले को मात्र 11 सीटें दी गई हैं, जिससे इन दलों में असंतोष फैल गया है।
रांची पहुंचे बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य आरजेडी नेताओं ने लगातार बैठकें कीं, लेकिन झामुमो और कांग्रेस ने सीटों का तालमेल किए बिना ही चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया। कांग्रेस को 29 सीटें दी गईं हैं, जबकि राजद को पिछली बार की तरह केवल 7 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है, जिससे राजद में नाराजगी बढ़ रही है। राजद के प्रवक्ता मनोज झा ने भी सीट बंटवारे पर नाराजगी जाहिर की है और इसे लेकर रविवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित करने की योजना बनाई है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कांग्रेस और राजद के सीटों की संख्या बढ़ाने का दबाव था, लेकिन उन्होंने अपने हिस्से में 43 सीटें रखते हुए बाकी सीटों का बंटवारा कर दिया। वामपंथी दल माले ने भी 6-7 सीटों पर दावा किया है, जिनमें बगोदर, निरसा, और सिदरी प्रमुख हैं।

INDIA गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर औपचारिक बैठक नहीं हो सकी है, लेकिन राजद ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी सीटों की मांग पूरी नहीं हुई, तो उनके पास अन्य विकल्प खुले हुए हैं। राजद और माले के असंतोष के बाद शनिवार रात हेमंत सोरेन ने सभी सहयोगी दलों की बैठक बुलाई, ताकि सीट बंटवारे को लेकर कोई अंतिम फैसला हो सके।