Movie prime

झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

आज झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और उनकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। खासकर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के क्रियान्वयन में संशोधन को लेकर प्रस्ताव पर स्वीकृति मिल सकती है। इसके साथ ही सरकार आउटसोर्सिंग के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के हित में भी कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर 
बैठक में अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगने की संभावना है, जिसमें राज्य के सरकारी भवनों, कार्यालयों, न्यायालयों और केंद्रीय उपक्रमों में ट्रांसफार्मर लगाने के लिए ऊर्जा सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि को माफ करने का प्रस्ताव शामिल है। इसके अलावा, जगन्नाथपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक को स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान में विकसित करने, 2551 लघु आंगनबाड़ी केंद्रों को सामान्य आंगनबाड़ी केंद्रों में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव, राज्य वित्त आयोग की सेवा शर्तों में संशोधन और सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल डायरी छापने और वितरित करने की मंजूरी मिलने की संभावना है।