Movie prime

झारखंड दौरे पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, रजरप्पा में लिया मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार अपने तीन दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में शनिवार को रामगढ़ पहुंचे। दौरे की शुरुआत उन्होंने आस्था के केंद्र रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में दर्शन-पूजन कर की। उन्होंने मंदिर में विधिवत पूजा कर मां का आशीर्वाद लिया।

इसके बाद वे रजरप्पा स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में आयोजित “एक्सपीरियंस शेयरिंग” कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वॉलेंटियर्स से मुलाकात की और उनके साथ अपने अनुभव साझा किए।

मुख्य चुनाव आयुक्त के आगमन को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार, रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में वॉलेंटियर्स उपस्थित थे।

बताते चलें कि मुख्य चुनाव आयुक्त 11 से 13 अप्रैल तक झारखंड के विभिन्न जिलों में दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे चुनावी अनुभव साझा कर रहे हैं और आगामी चुनावों को लेकर तैयारियों की गहन समीक्षा भी कर रहे हैं।