झारखंड दिव्यांग आंदोलन संघ ने मथुरा महतो से की मुलाक़ात, जानें क्या है मामला

आज राज स्तरीय झारखण्ड दिव्यांग आंदोलन संघ के सदस्यों द्वारा झारखंड सरकार सत्तारूढ़ दल के सचेतक पूर्व मंत्री एवं विधयाक मथुरा प्रसाद महतो से मिलकर दिव्यांग आंदोलन के 15 सूत्री मांगों को समर्पित किया गया। इसके साथ ही झारखण्ड दिव्यांग आंदोलन संघ के सदस्यों ने मांग करते हुये कहा कि उनका ₹1000 में गुर्जर बसर नहीं हो रहा है। ऐसे में वर्तमान में महंगाई को देखते हुए उनका पेंशन ₹10000 किया जाए। दिव्यांगों का पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन से अलग हटकर इस पर विचार किया जाए तभी दिव्यांग आत्मनिर्भर हो सकेंगे।
विदित हो कि पिछले दिनों 108 दिनों तक दिव्यांगों का धरना प्रदर्शन राज्यपाल भवन के सामने चला था, परंतु लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आचार संहिता लगने के बाद धरणा को आस्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद 16 जुलाई से धरना-प्रदर्शन पुनः प्रारंभ किया गया। राज्यभर के सैकड़ो दिव्यांग प्रतिदिन धरना स्थल पर मौजूद रहते है। मांग पत्र सौपते हुए दिव्यांगों ने मांग की हमारी मांग को विधानसभा के पटल पर रखा जाए। मंत्री ने इसका आश्वासन दिया है।मांग पत्र सोपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, कुमारी जिनहा, कमलेश बिहारी, ओम प्रकाश मेहता, अजीत कुमार, उमेश राम, ताज मोहम्मद, मंजूर खान सफायत अंसारी आदि दिव्यांगजन उपस्थित थे।
