VIP और VVIP सुरक्षा के लिए झारखंड पुलिस खरीदेगी बार लाइट और हूटर, टेंडर जारी
Updated: Mar 31, 2025, 13:37 IST

झारखंड पुलिस ने वीआईपी और वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वाहनों में उपयोग होने वाले बार लाइट और हूटर की खरीद का निर्णय लिया है। इसके लिए आधिकारिक तौर पर टेंडर जारी कर दिया गया है। इस टेंडर के अंतर्गत पुलिस विभाग पीए सिस्टम, हूटर और बार लाइट ब्रॉकेट की खरीद करेगा। टेंडर प्रक्रिया में वही कंपनियां भाग ले सकेंगी, जो झारखंड में वाणिज्य कर विभाग में निबंधित हैं।
इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार डीजीपी के पास रहेगा, जो बिना किसी कारण बताए एक या अधिक या फिर सभी टेंडरों को आंशिक या पूरी तरह रद्द कर सकते हैं। साथ ही, झारखंड सरकार की सरकारी खरीद नीतियों और निर्देशों के अनुरूप ही पूरी प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
