झारखंड आवासीय विद्यालय में 22 शिक्षकों की भर्ती, इन विषयों के लिये कर सकते हैं अप्लाई

देवघर स्थित झारखंड आवासीय विद्यालय में 22 शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। सोमवार को उपायुक्त (डीसी) विशाल सागर की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों के चयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) और चयन समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की छंटनी (स्क्रूटनी) तय मानकों के अनुसार शीघ्र पूरी की जाए, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से संपन्न किया जा सके।
किन विषयों में हो रही है भर्ती?
डीसी विशाल सागर ने जानकारी दी कि झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें भाषा (हिंदी और अंग्रेजी), गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और अर्थशास्त्र विषय शामिल हैं।

कितने पदों पर हो रही है नियुक्ति?
-कक्षा 6 से 8 के लिए 10 पद
-कक्षा 9 से 12 के लिए 12 पद
कितने आवेदन मिले?
-कक्षा 6 से 8 के लिए 23 आवेदन
-कक्षा 9 से 12 के लिए 102 आवेदन
जिला प्रशासन इस पूरी प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए तत्पर है, ताकि विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर की जा सके और छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।