Movie prime

महाकुंभ में मची भगदड़ में झारखंड की महिला की दर्दनाक मौत, बहन गंभीर रूप से घायल

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मंगलवार को मौनी अमावस्या स्नान के मौके पर मची भगदड़ में झारखंड की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उनकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा संगम तट पर हुआ, जहां लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे थे। मृतका की पहचान गायत्री देवी (60) के रूप में हुई है, जो पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव की रहने वाली थीं। उनका बेटा सीआरपीएफ में कार्यरत है और प्रयागराज में ही तैनात है। प्रशासन द्वारा शव को पलामू भेजने की प्रक्रिया जारी है।

महाकुंभ स्नान के लिए पहुंचा था परिवार
गायत्री देवी अपने पति अमरेश पांडेय और अन्य परिजनों के साथ सोमवार को महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची थीं। मंगलवार तड़के मौनी अमावस्या पर संगम स्नान की तैयारी में पूरा परिवार संगम तट के किनारे बालू पर ही विश्राम कर रहा था।

अचानक भगदड़, मौत के साए में बदला आस्था का मेला
मंगलवार देर रात अचानक भगदड़ मचने से वहां अफरातफरी फैल गई। इसी दौरान गायत्री देवी भीड़ में दब गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बहन तेतरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेतरी देवी गढ़वा जिले के झुरा गांव निवासी कयास दुबे की पत्नी हैं। प्रशासन द्वारा हादसे की जांच की जा रही है, जबकि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।