झामुमो नेता ताला मरांडी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई अब 11 जून को, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता ताला मरांडी की अग्रिम जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में अगली सुनवाई अब 11 जून को होगी। सोमवार को न्यायमूर्ति आनंद सेन की एकल पीठ में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने राज्य सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा कि क्या ताला मरांडी ने पुलिस द्वारा भेजे गए धारा 41 के नोटिस का कोई जवाब दाखिल किया है या नहीं।
यह अग्रिम जमानत याचिका साहेबगंज जिले के बोरियो थाना कांड संख्या 61/2021 के तहत दर्ज मामले में दायर की गई है। इस मामले में ताला मरांडी पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस हिरासत में मौजूद एक अभियुक्त को जबरदस्ती छुड़वा लिया था।
मरांडी की ओर से उनके अधिवक्ता विकास कुमार ने अदालत में जमानत की मांग करते हुए कहा कि यह मामला पुराना है और नेता को गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इस पर अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 11 जून की तारीख तय कर दी है।
