Movie prime

आज से होगी झामुमो के दो दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन की शुरुआत, देशभर से जुटेंगे प्रतिनिधि

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन आज यानी 14 अप्रैल से राजधानी रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में शुरू हो रहा है, जो 15 अप्रैल तक चलेगा। इस दो दिवसीय महाधिवेशन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रांची शहर के प्रमुख चौराहों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों को पार्टी के झंडों, होर्डिंग्स और बैनरों से सजाया गया है, जिससे माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा नजर आ रहा है। कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गजब का जोश देखने को मिल रहा है।

देश के कई राज्यों से आएंगे झामुमो प्रतिनिधि
इस केंद्रीय महाधिवेशन में न सिर्फ झारखंड, बल्कि बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों से भी झामुमो के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और नेता इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे। यह महाधिवेशन संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ आगामी चुनावों और राजनीतिक दिशा को लेकर रणनीति तय करने का भी महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

बाबा साहेब अंबेडकर को समर्पित है यह आयोजन
महाधिवेशन को विशेष रूप से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को समर्पित किया गया है। यह आयोजन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में होगा, जो पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक दिशा को और स्पष्ट करेगा। पार्टी के लिए यह अवसर न केवल आत्ममंथन का है, बल्कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की तैयारी का भी प्रतीक है।