जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा: इस तिथि से शुरू होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, इंटरव्यू प्रक्रिया 10 जून से

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 11वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के सफल 864 अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह प्रक्रिया जून महीने में आयोजित की जाएगी।
आयोग के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 9 जून से लेकर 22 जून तक सुबह 10 बजे से जेपीएससी कार्यालय में आयोजित होगा। वहीं, इंटरव्यू की शुरुआत 10 जून से होगी और यह प्रक्रिया 23 जून तक चलेगी। इंटरव्यू के दिन सभी अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक आयोग के कार्यालय में रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
24 मई से कॉल लेटर होंगे उपलब्ध
सभी उम्मीदवार 24 मई से जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी
यदि किसी अभ्यर्थी को कॉल लेटर डाउनलोड करने में समस्या आती है, तो वे आयोग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9431301419 या 9431301636 पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, इच्छुक अभ्यर्थी 9 जून से पहले आयोग कार्यालय जाकर आवेदन देकर भी कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं।

मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य
आयोग ने स्पष्ट किया है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को सभी मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लाने होंगे। इस चयन प्रक्रिया के अंतर्गत राज्य की सिविल सेवा में नियुक्ति हेतु अंतिम चयन किया जाएगा। जेपीएससी ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे समय का विशेष ध्यान रखें और सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नि