Movie prime

जामा की रैली में कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, लुईस मरांडी के समर्थन में जनता से मांगा वोट

जामा विधानसभा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कल्पना मुर्मू सोरेन ने इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी लुईस मरांडी के पक्ष में समर्थन जुटाने की अपील की। उन्होंने बीजेपी पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि आज बड़े-बड़े बीजेपी नेता यहां आकर घूम रहे हैं, पर यही वो पार्टी है, जिसने झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये केंद्र में रोक रखा है। कल्पना ने बताया कि मनरेगा के हजारों करोड़ रुपये भी बकाया हैं, जो केंद्र से झारखंड को नहीं दिए गए। उन्होंने कहा कि यह पैसा उसी खनिज की रॉयल्टी है, जो हमारे झारखंड की धरती से निकाली गई है। हेमंत सोरेन लगातार केंद्र से इस धन की मांग कर रहे हैं ताकि झारखंड में शिक्षा, सड़क और अन्य बुनियादी योजनाओं का विकास किया जा सके।

कल्पना सोरेन ने कहा कि जामा विधानसभा में विकास की गति धीमी रही है। उन्होंने कहा कि 24 साल से राज्य बना है, जिसमें अधिकांश समय बीजेपी का शासन रहा, लेकिन विकास के जो कार्य होने चाहिए थे, वे पूरे नहीं हुए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि लुईस मरांडी को विधानसभा में भेजकर विकास को नई दिशा दी जाए। सोरेन ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में मात्र कुछ ही समय में 40 लाख लोगों को ओल्ड पेंशन योजना से जोड़ा गया है, 25 लाख लोगों को आबुआ आवास योजना का लाभ मिला है और 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड से जोड़ा गया है।

बीजेपी के 'डबल इंजन' सरकार पर हमला
कल्पना सोरेन ने बीजेपी की पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'डबल इंजन' की सरकार के दौरान बीजेपी ने झारखंड के स्कूलों को बंद कराया और लाखों लोगों के नाम राशन सूची से हटा दिए। इसके विपरीत, उनकी सरकार ने झारखंड में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की है, जिससे गरीब बच्चों को भी उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का अवसर मिले।

विकास योजनाओं में बीजेपी की रुकावटें
कल्पना ने कहा कि विकास योजनाओं को लागू करने के लिए वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता होती है, और जब उनकी सरकार रॉयल्टी का पैसा मांगती है, तो बीजेपी नेताओं को यह नागवार गुजरता है। उन्होंने मनरेगा के बकाया राशि और कोल रॉयल्टी के भुगतान में भी केंद्र की ओर से की जा रही देरी की ओर इशारा किया। सोरेन ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब उनकी सरकार ने मंईयां सम्मान योजना शुरू की, तो बीजेपी ने इसे बंद कराने के लिए कोर्ट में PIL दायर की, लेकिन कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आया और योजना जारी रखने की अनुमति दी गई।

जनता ने बीजेपी को नकारा, महिलाओं ने निभाई अहम भूमिका
उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता, खासकर महिलाओं ने पहले चरण में घर से निकलकर भारी संख्या में मतदान कर बीजेपी को नकार दिया है। कल्पना को विश्वास है कि दूसरे चरण के चुनाव में भी जनता इसी जोश के साथ मतदान करेगी और झारखंड की राजनीति को नया मोड़ देगी।