Movie prime

कार्तिक उरांव फ्लाईओवर पर स्टंट करने वाला कासिफ उर्फ हंटर पुलिस के शिकंजे में, दबाव में आकर किया सरेंडर

राजधानी रांची के हाल ही में उद्घाटित मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर, जिसे कार्तिक उरांव ब्रिज के नाम से जाना जाता है, पर जानलेवा बाइक स्टंट करने वाले कासिफ उर्फ हंटर ने आखिरकार पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। सोमवार को कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के सामने उसने खुद को कानून के हवाले किया।

एक दिन पहले ही पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के खिजुरटोली स्थित उसके निवास से वह बाइक बरामद की थी, जिससे स्टंट किया गया था। उस समय परिजनों ने बताया था कि पुलिस की कार्रवाई से घबराकर हंटर घर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस द्वारा लगातार समझाने-बुझाने और दबाव बनाने के बाद अंततः उसने आत्मसमर्पण का रास्ता चुना।

वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
घटना के अनुसार, कासिफ ने सिरमटोली फ्लाईओवर पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हुए स्टंट किया था। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और ट्वीट कर पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके बाद रांची के डीआईजी एवं एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई गई। वीडियो फुटेज की गहन जांच के बाद आरोपी की पहचान की गई और टीम उसके ठिकाने तक पहुंच गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने यह स्टंट क्यों और किस मकसद से किया था।